*कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा धर दबोचा 02 वाहन चोर*
*आरोपियों के कब्जे 01मोटर साइकिल की गयी बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन करने त्वरित कार्यवाही हेतु क्षेत्र में रवाना किये गये।
पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान सूचना पर 02 आरोपियों को एक मोटरसाइकिल के साथ नहर पटरी कब्रिस्तान के पास से हिरासत पुलिस लिया गया।
जिसके विरूध्द कोतवाली गंगनहर पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1- नोमान पुत्र सलीम निवासी पुल पार मोहल्ला फाटक थाना कलियर जनपद हरिद्वार।
2-नवाब पुत्र अहसान निवासी ग्राम फलत थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
*बरामदगी*
01 मोटरसाइकिल
*पुलिस टीम*
1- व0 उपनि0अजय शाह
2-Addisi मनीष कवि
3- कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल
4-कांस्टेबल नितिन