पौड़ी पुलिस की #मादक_पदार्थों की #तस्करी करने वालों के विरुद्ध #कार्यवाही लागातार #जारी।
430 ग्राम #अवैध_चरस व 03 #पेटी_अवैध_शराब के साथ 03 #तस्कर किये #गिरफ्तार।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मेः-
क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान लक्ष्मणझूला पुल के पास एक युवक ललित शाही निवासी-बाड़ाहाट उत्तरकाशी कब्जे से 430 ग्राम अवैध चरस बरामद कर युवक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि वह चरस को रैथल उत्तरकाशी क्षेत्र से खरीद करके लाया है तथा ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र में ऊंचे दामों में सप्लाई करने जा रहा था। इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-43/2025,धारा- 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही पशुलोक बैराज चीला क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार युवकों को रोका गया इस दौरान युवकों के कब्जे से कुल 146 पव्वे देसी माल्टा शराब बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0-41/25, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।