❇️बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का #दून_पुलिस ने किया खुलासा, शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,
घटना में चोरी की गई ज्वेलरी, मोबाइल फोन व नकदी हुई बरामद,
⛓️अभियुक्त पर थाना बसंत विहार में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक अभियोग, 10 दिन पूर्व ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था अभियुक्त,
#थाना_बसंत_विहार
वादी श्री सौरभ गुप्ता पुत्र श्री सुनील गुप्ता निवासी मकान नंबर 77 इंजीनियरिंग एनक्लेव फेस प्रथम थाना वसंत विहार देहरादून के घर में घुसकर घर से कीमती सामान/ज्वेलरी/नगदी व 02 मोबाइल फोन चोरी करने संबंधी दी गई तहरीर पर थाना बसंत विहार पर मु0अ0सं0- 105/25 धारा 305(ए)/317 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
#एसएसपी_देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वालेअभियुक्त अंकित ठाकुर को टी स्टेट हरबंसवाला के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास एक बैग से घटना में चोरी की गयी नगदी, जेवरात व अन्य सामान बरामद हुए।