लक्सर रेलवे में लाखों रुपए के घपले में मुकदमा दर्ज
लक्सर रेलवे में यात्रियों से वसूले जाने वाले जुर्माने की रकम में लाखों रुपए के घपले का मामला सामने आया है। आरोप है कि 100 पन्नों वाली 28 रसीद बुक की रकम गबन की गई है। इनमें 11 रसीद बुक मिल गई है, जबकि 17 बुक लापता है। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक ने जीआरपी लक्सर में इसकी तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
लक्सर में तैनात मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक जितेंद्र मीणा ने जीआरपी को तहरीर देकर बताया कि रेलवे स्टेशन पर तैनात सीआईटी द्वारा उन्हें लिखित पत्र में बताया कि विभाग की ओर से बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने के लिए टीटीई को मिलने वाली 11 रसीद बुकें जिन पर जुर्माना तो वसूला गया। लेकिन जुर्माने की रकम विभाग को जमा नहीं कराई गई। 11 रसीद बुकों पर वसूली गई रकम 5 लाख से अधिक बैठती है। इतना ही नहीं, 17 अन्य रसीद बुकें भी गायब हैं। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामले में तहरीर के आधार पर जीआरपी ने सीआईटी पी के कपूर के खिलाफ गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ जीआरपी संजय शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लक्सर। रेलवे विभाग से सीआईटी को रसीद बुकें मिलती हैं। वह इन्हें टीटीई को जारी करता है। जुर्माना वसूलने के बाद टीटीई रकम और रसीद विभाग को जमा कराता है। लेकिन 11 रसीद बुकों पर वसूली गई लाखों की रकम विभाग को नहीं मिली। और 17 रसीद बुकें गायब हैं। सीआईटी की ओर से इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।