⚙️ हरिद्वार पुलिस के ऑपरेशन रिकवरी ♻️ ने कई उदास चेहरों पर लौटाई खुशी
⚙️ ₹40 लाख से अधिक बाजार कीमत के मोबाइल फोन किए स्वामियों के सुपुर्द
⚙️ खोए मोबाइल तलाशने में पुलिस को C.E.I.R. पोर्टल व सर्विलांस की मिली मदद
आज 01 जुलाई 2025 का दिन मोबाइल खोने की मायूस कई चेहरों पर तब खुशी के पल लेकर आया जब पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य मातहत पुलिस ऑफिसर्स द्वारा 300 से अधिक खोए हुए मोबाइल रिकवर कर उनके मूल स्वामियों के सुपुर्द किए।
SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर साईबर सेल टीम हरिद्वार द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अंकित मोबाइल विवरण को C.E.I.R. पोर्टल एवं सर्विलांस/ थानो के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से 40 लाख रुपये से अधिक बाजार कीमत के 300 से अधिक मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया।
विगत वर्ष 2024 में हरिद्वार पुलिस द्वारा 668 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए