“विचार एक नई सोच” और “उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन” के संयुक्त तत्वावधान में आज देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में “स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025” का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के 31 समर्पित चिकित्सकों को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने कहा कि डॉक्टर समाज का मेरुदंड हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना काल हो या दुर्गम क्षेत्रों में सेवा, चिकित्सकों का योगदान वह अभूतपूर्व रहा। अब आवश्यकता इस बात की है कि चिकित्सा को करुणा के साथ-साथ नवाचार और प्रबंधन की दृष्टि से भी देखा जाए। डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म, ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट और टेलीमेडिसिन जैसी पहलों में डॉक्टरों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। ऐसे आयोजन समाज के असली नायकों को पहचानने का जरिया बनते हैं।
इस दौरान बतौर अति विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती कुसुम कंडवाल, अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना, श्री बंशीधर तिवारी, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा श्री आशुतोष सयाना ने उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया।