⚙️ 03 महिलाओं समेत 08 गिरफ्तार, 170 BNSS के तहत कार्यवाही
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत प्रेम अस्पताल खन्ना नगर कॉलोनी के सामने प्लॉट पर बाहरी राज्य के कुछ लोगों द्वारा अवैध क़ब्ज़ा करके की कोशिश संबंधी सूचना पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 03 महिला सहित 08 लोगों को हिरासत में लेकर 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गई।
⛓️💥नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- अनिल कुमार पुत्र ईश्वर पाल निवासी नल्हेडा गुर्जर थाना रामपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-45 वर्ष
2- शेषराज पुत्र घसीटू सिंह निवासी ग्राम मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र-58 वर्ष
3-सुधीर कुमार पुत्र सतवीर निवासी मोहम्मदपुर मॉडल थाना भोराकला जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र-42 वर्ष
4-फैजान पुत्र फरजद अली निवासी मलीपुर रोड पिन्जोरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-18 वर्ष
5-फरजद अली पुत्र उमरद्दीन निवासी मलीपुर रोड पिन्जोरा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष
6-महिला निवासी सिचाई विभाग कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-37 वर्ष
7-महिला निवासी पनियाला रोड रुडकी हरिद्वार उम्र-42 वर्ष
8-महिला निवासी शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र-26 वर्ष