मुख्य सूचना आयुक्त, उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूड़ी ने हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के संबंध में पुलिस विभाग और नगर निगम से संबंधित द्वितीय अपीलों और शिकायतों की सुनवाई की तारीखों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान इन विभागों के अधिकारियों की व्यस्तता को देखते हुए लिया गया है।
मुख्य सूचना आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार जनपद के ऐसे विभाग, जिनकी ड्यूटी कांवड़ यात्रा में लगी हुई है और जिनकी द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई इस अवधि में निर्धारित है, वे हाइब्रिड मोड (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन माध्यम) के ज़रिए अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
यदि संबंधित अधिकारी कांवड़ यात्रा में ड्यूटी के कारण हाइब्रिड मोड के माध्यम से भी अपना पक्ष रखने में असमर्थ हैं, तो वे तिथि संशोधन हेतु आयोग के ई.मेल secy-uic@gov.in पर मेल कर सकते हैं। ऐसे मामलों में, आयोग के द्वारा कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद की सुनवाई की नई तारीख निर्धारित की जाएगी।
संबंधित कोर्ट के स्टाफ के निम्न नम्बर पर भी संपर्क कर सकते हैं – कोर्ट 1 . मुख्य सूचना आयुक्त श्रीमती राधा रतूड़ी, 9410700474, कोर्ट 2 . राज्य सूचना आयुक्त श्री देवेन्द्र कुमार आर्य, 9410700471, कोर्ट 3 . राज्य सूचना आयुक्त श्री योगेश भट्ट, 9410700343, कोर्ट 4 . राज्य सूचना आयुक्त श्री दलीप सिंह कुँवर, 9410700544, कोर्ट 5 . राज्य सूचना आयुक्त श्री कुशला नन्द, 9410700352