सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक के दौरान अधिकारियों को कृषि बीमा योजनाओं से संबंधित बीमा क्लेम और ऋण देने की प्रक्रियाओं को सरल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, यह भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाए। अधिकारियों को अक्टूबर में सभी जनपदों में बड़े स्तर पर कैम्प लगाने हेतु भी निर्देशित किया।