🛑 पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत चमोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 🛑
📌03 थाना क्षेत्रों से अवैध शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू है। इस दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर लगाम कसने के लिए चमोली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
🔹 थाना पोखरी
मोहनखाल रोड पर गुनियाला के पास चेकिंग के दौरान 23 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की) के साथ
📌 अभियुक्त – ताजबर सिंह ग्राम मजयानी तहसील पोखरी गिरफ्तार।
🔹 थाना थराली
देवाल क्षेत्र में 96 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ
📌 अभियुक्त – ललित विश्वकर्मा निवासी हैदराबाद निवासी गिरफ्तार।
🔹 कोतवाली कर्णप्रयाग
05 लीटर कच्ची शराब के साथ
📌 अभियुक्त – संतोश जोशी निवासी कर्णप्रयाग गिरफ्तार।
👉 तीनों मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
✅ चमोली पुलिस मतदाता जागरूकता, आदर्श आचार संहिता और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।