*कोतवाली रानीपुर*
*काँवड मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस की अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही जारी*
*हरिद्वार पुलिस द्वारा धर दबोचा एक झपटामार*
*आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 की बरामद*
*नशे की लत को पूरा करने के लिये एवं पैसो के लालच में घटना को देता था अंजाम*
कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 13.07.2025 को वादिया निवासी शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि दिनांक 12.07.25 को अज्ञात मो0सा0 सवार द्वारा चटोरी गली शिवालिक नगर के पास पीछे से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन POCO M-6 छीनकर ले गया है, सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 289/25 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर विभिन्न इलेक्ट्रानिक माध्यम से दिनांक 13.07.2025 की रात्रि को ही निर्मल आई0टी0 आई0 के पास खाली मैदान से आरोपी विशाल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी पाल मौहल्ला नियर शिव राइस मिल थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को मो0सा0 एच.एफ.डिलक्स सहित दबोच कर आरोपी के कब्जे से छीना गया एक अदद मोबाइल फोन
की बरामदगी की गयी ।
पूछताछ पर आरोपी विशाल द्वारा बताया कि मैं नशे का आदी हूं मैने इसी मोटर साईकिल जो मेरे भाई की है से शिवालिकनगर में कल शाम के समय सड़क पर पैदल चल रही एक महिला से मोबाइल फोन छीना था फिर मैने सिम निकालकर गंगनहर मे फेंक दिया ।
मैं मोबाइल को बेचने के लिये कोई चलता-फिरता ग्राहक ढूंढ रहा था, आरोपी द्वारा नशे की लत को पूरा करने के लिये एवं पैसो के लालच में आपराधिक घटना को अन्जाम देना बताया गया।
*नाम पता आरोपी-*
1- विशाल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी पाल मौहल्ला नियर शिव राइस मिल थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
*बरामदगी-*
1- एक मोबाइल फोन POCO M-6
3- एक मो0सा0 एच.एफ.डिलक्स (घटना में प्रयुक्त)
*पुलिस टीम-*
1-कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2-अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल,
3-हे0कां0 प्रदीप ,
4-कां0 उदय चौहान,
5-कां0 विवेक गुसांई,
6-कां0दीप गौड,