क्राइम

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 नशा तस्कर 🚨गिरफ्तार

पंचायत चुनावों से पहले पौड़ी🚔पुलिस की चौकसी रंग लाई – अवैध शराब का जखीरा जब्त – 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 नशा तस्कर 🚨गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी 👮‍♂️श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत कोटद्वार पुलिस को मिली एक और सफलता।

🔎पंचायत चुनावों के दृष्टिगत नशा तस्करी करने वालों पर लगाम लगाने हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने 03 नशा तस्करों को दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों – 🧒मोनू गुप्ता उर्फ गौरव,🧑 आशीष शर्मा एवं 🧔जितेन्द्र सिंह के कब्जे से क्रमशः 24 बोतल, 36 बोतल तथा 56 बोतल (चण्डीगढ़ मार्का) अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद, कुल 09 🎁पेटी 08 बोतल अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने किया सील।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार🔐 कर 03 के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अलग-अलग अभियोग 📜दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button