*कोतवाली लक्सर*
*नाबालिग से दुष्क्रम करने वाला आरोपी चढा लक्सर पुलिस के हत्थे*
*घटना कारित करने के बाद से ही फरार चल रहा था आरोपी,*
*हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जिले से धर दबोचा आरोपी*
*गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था,*
*मा0न्यायालय द्वारा जारी किया था आरोपी का गिरफ्तारी वारन्ट*
दिनांक 27.05.2025 को शिकायतकर्ता वादिया थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर तहरीर दी कि उसके गांव के जगवीर उर्फ गुड्डू पुत्र रोहला द्वारा उसके नाबालिंक पुत्र के साथ दुष्कर्म किया गया जिस पर थाना कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार पुलिस को वांछित/ अभियुक्त के विरुद्ध मा0न्यायालय द्वारा जारी वारन्टियों की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतू सभी निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा वांछित/ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी ।
गठित पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म आरोपी जगवीर उर्फ गुड्डू की तलाश में जनपद के सम्भावित स्थानो की की तलाश के पश्चात आरोपी के बाहरी राज्यो पर जाने वाले ठिकानो पर नजर रखना शुरु किया तो आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिया लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी /पतारसी मैमुअली/तकनिकी सहायता से आरोपी को हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जिले से धर दबोचा।
*नाम पता आरोपी*
जगवीर उर्फ गुड्डू पुत्र रोहला नि0 खेडी कला, लक्सर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दीपक चौधरी-
2-उ0नि0 डिम्पल जोशी
3-हे0कानि0 विनोद कुमार
4-हे0कानि0 रियाज अली-