मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व पर पौधरोपण करते हुए कहा कि लोकपर्व हरेला देवभूमि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक आत्मा और प्रकृति से गहरे जुड़ाव का प्रतीक है, जो समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर हमारी सरकार ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस पर्व को ‘हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ’ की थीम पर मनाया।