🚨 कर्णप्रयाग पुलिस की सख्त कार्रवाई
बिना रवन्ना व दस्तावेजों के अवैध खनन सामग्री ढो रहे 4 डंपर सीज
दिनांक 15 जुलाई 2025 को कोतवाली कर्णप्रयाग अंतर्गत चौकी लंगासू क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान 4 डंपरों को रोका गया। जांच में पाया गया कि सभी वाहनों में रेती, बजरी, मलवा (R.B.M.) भरा हुआ था और चालक ना तो वैध रवन्ना दिखा सके, ना ही वाहन के कागजात।
📌 पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर लिया है।
📑 अवैध खनन से संबंधित रिपोर्ट राजस्व विभाग को अलग से भेजी जा रही है, ताकि खनन अधिनियम के तहत भी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
🚛 सीज किए गए डम्पर वाहन:
1️⃣ UK07CD-0678
2️⃣ UK14CA-9572
3️⃣ UK14CA-8801
4️⃣ UK14CA-9092
🛑 अवैध खनन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है।
👮♂️ चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश:
“जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन और पर्यावरणीय उल्लंघनों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई।”