💐 आज के हीरोज – “टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी ग्रुप चमोली” 💐
जहाँ उम्मीद थम जाती है, वहाँ से इन युवाओं की पहल शुरू होती है…
जहाँ चाह, वहाँ राह… और जहाँ सेवा भावना, वहाँ ये युवा हैं!
हर रविवार सुबह…
जब शहर अभी नींद में होता है,ये युवा चुपचाप झाड़ू उठाते हैं, दस्ताने पहनते हैं, और निकल पड़ते हैं – गोपेश्वर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने।
♻️ अब तक कई क्विंटल कूड़ा इकट्ठा कर
नगर पालिका को रिसाइक्लिंग के लिए सौंपा जा चुका है।
🙏 चमोली पुलिस गर्व के साथ इन युवाओं को सलाम करती है। ये हैं वास्तविक योद्धा, जो चुपचाप परिवर्तन की कहानी लिख रहे हैं।
🔥 ये सिर्फ सफाई नहीं कर रहे,
ये समाज में चेतना जगा रहे हैं।
🌟 “युवाओं की ये ऊर्जा ही असली परिवर्तन है!” 🌟