पुलिस ने उतारा कंपिटीशन का बुखार
DJ ग्रुप से जुड़े 04 उत्पाती दबोचे
बुधवार रात मोहम्मद पुर कट के पास एक ग्रुप ने बीच हाइवे पर अपना डीजे लगा अन्य कांवड़ियों को कंपटीशन के लिए ललकारा तथा गाली गलौच करते हुए अभद्र फब्तियां कसनी शुरु की।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी समझाने पर भी वाहन साइड न करने पर उत्पात मचा रहे 03 युवक व 01 युवती को हिरासत में लिया तथा बलवे की आशंकाओं को समाप्त किया।
ये थे कंपिटीशन के शौकीन-
1- कुशल कुमार पुत्र स्व. सुरेश चन्द निवासी गाजियाबाद उ0प्र0
2- हिमांशु पुत्र मनोज कुमार निवासी उपरोक्त
3- संगम शर्मा पुत्र ब्रिजपाल शर्मा निवासी उपरोक्त
4- युवती निवासी उपरोक्त