*कोतवाली मंगलौर*
*कलयुग के पिता ने अपनी बेटी को धक्का*
*देकर नहर में डुबाया*
*आरोपी पिता आया पुलिस की गिरफ्त में*
*शादी को लेकर चल रहा था मन मिटाऊ*
*हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपी के विरुद्ध विधि कार्रवाई जारी*
दिनांक 19.7.2025 को कोतवाली मंगलोर क्षेत्र मंगलौर नहर पुल पर प्रदीप कुमार धीमान निवासी सिडकुल द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री को मंगलौर नहरपुर से धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया।
मानव जीवन में ऐसी घटनाएं बहुत कम सुनने को मिलती है परंतु कलयुग में हर चीज संभव है सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां पर काफी कावड़िया जो कि आरोपी प्रदीप कुमार के इस प्रकार के कृत्य से आक्रोशित थे तथा उसके साथ मारपीट पर उतारू होने लगे थे मुश्किल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि शादी के मनमिटाउ को लेकर प्रदीप ने अपनी पुत्री को मंगलौर नहरपुर से धक्का मार दिया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1- प्रदीप धीमान पुत्र आत्माराम निवासी ढालूवाला थाना सिडकुल हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली
3- उप निरीक्षक बलवीर सिंह
4- उप निरीक्षक वीरपाल सिंह अपार 5. अ0उ0नि0 गजपाल राम
6- हेड कांस्टेबल श्यामबाबू
7- कांस्टेबल पुनीत सेमवाल