#चंबा_पुलिस_ने_किया_अवैध_शराब_तस्कर_को_गिरफ्तार
02 पेटी शराब बरामद*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम/ऑपरेशन लगाम एवं पंचायती चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक* महोदय एवं श्रीमान *क्षेत्राधिकारी चंबा महोदय* के निर्देशन में आज 19/07/2024 को थाना चंबा पुलिस टीम द्वारा अभि0 राकेश बेलवाल /O श्री रामानंद निवासी कांडा खोली सुर सिंह धार थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढवाल उम्र – 46 वर्ष में सुरागरसी पतारसी करते हुए अभि0 के कब्जे से *90 पव्वे अवैध अंग्रेजी* शराब लगभग 2 .पेटी.बरामद की गयी ।
जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 27/25 धारा 60(1) आबाकारी अधिनियम बनाम पूरण उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
**नाम पताअभियु्क्त **
1. अभि0 राकेश बेलवाल /O श्री रामानंद निवासी कांडा खोली सुर सिंह धार थाना नई टिहरी जनपद टिहरी
*पुलिस टीम*
1.उ.नि. रवि कुमार
2. कानि. सुबोध
3. कानि. रोहित
#kavadyatra2025 #ssptehri #uttarakhandpolice #tehripolice #ellections