सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने शहरी विकास विभाग की बैठक में अधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने और शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण के साथ ही पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई वेस्ट के निस्तारण हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रेक निर्माण कार्य में तेजी लाने, स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने एवं निकाय क्षेत्रों में पार्किंग के लिए नए स्थलों का चिन्हीकरण करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।