जोशीमठ ब्लॉक के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीमें रवाना, SDRF तैनात
जनपद चमोली में 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।
📍जोशीमठ विकासखंड के द्रोणागिरी, भर्की, भेंटा, डुमक और गंणाई जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है, ताकि बारिश व आपदा की संभावनाओं के बीच सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
📦 258 पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
✔️ आज 5 दूरस्थ केंद्रों के लिए दल रवाना
🌧️ मौसम और भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद चमोली प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तत्पर है – लोकतंत्र के पर्व को निर्बाध संपन्न कराना ही हमारा लक्ष्य है।
“हर वोट ज़रूरी है – हर क्षेत्र प्राथमिकता में है!”