क्राइम

07 पेटी शराब (24 बोतल व 240 पव्वे शराब) के साथ एक व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया गिरफ्तार

💢07 पेटी शराब (24 बोतल व 240 पव्वे शराब) के साथ एक व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने किया गिरफ्तार।

🛑अभियुक्त के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो किया गया सीज।

✅️एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल सहित देर रात्रि में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति हरीश लाल पुत्र श्री बृज लाल निवासी ग्राम मणिगुह, थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को उसके द्वारा चलाये जा रहे वाहन संख्या UK 13 TA 0969 (बोलेरो) में कुल 07 पेटी शराब (24 बोतल व 240 पव्वे मैकडावल नम्बर वन व्हिस्की का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर मु.अ.स. 29/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

👮पुलिस टीम का विवरणः-
1-थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत
2-अपर उपनिरीक्षक जावेद अली, थाना अगस्त्यमुनि
3-अपर उपनिरीक्षक योगेश शर्मा, थाना अगस्त्यमुनि
4-चालक संतोष सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button