💢 पंचायत चुनावों में शराब बांटने के मंसूबो को लगातार नकाम करती #दून_पुलिस
✳️ पंचायती चुनाव के प्रचार- प्रसार हेतु अवैध शराब की तस्करी कर रहे 05 शराब तस्करों को अलग-अलग स्थानो से पुलिस ने किया गिरफ्तार🔗
✴️ अभियुक्तों के कब्जे से कुल 12 पेटी अंग्रेजी/ देशी शराब व 05 पेटी बीयर हुई बरामद,
🚔तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहनों को किया सीज,
आगामी पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में #दून_पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही निम्नवत् हैः-
#थाना_सहसपुर
👉 दिनांक 22/07/2025 को चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस द्वारा शीतला पुल लांघा रोड 06 पेटी शराब व 03 पेटी बीयर के साथ अलग अलग 02 अभियुक्त (1)सुनील कुमार पुत्र मोहन सिह, निवासी ग्राम दुधई, पो0 कोटी, सेलाकुई, देहरादून (2)- सुन्दर शर्मा पुत्र जगरु शमार्, निवासी ग्राम पसोली लांघा, सहसपुर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहनों को सीज किया गया।
#कोतवाली_विकासनगर
👉कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा दिनांक 22/07/2025 की रात्रि में चैकिंग के दौरान उदियाबाग तहसील रोड विकासनगर से अभियुक्त अनुप चौहान पुत्र धनिराम को वाहन संख्या- एचपी-73ए-7795(आल्टो) में 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
#थाना_त्यूणी
👉दिनांक 22/07/2025 को त्यूणी पुलिस द्वारा झूला पुल त्यूणी से 01 अभियुक्त नरेंद्र सिंह राणा पुत्र श्री इंदर सिंह निवासी फ़नार थाना त्यूनी को 02 पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया।
#कोतवाली_ऋषिकेश
👉आज दिनांक 23/07/2025 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा फुटबाल ग्राउन्ड आईडीपीएल ऋषिकेश से 01 अभियुक्त पवन कुमार पुत्र जय सिह निवासी बसंत कालोनी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून को 42 टेट्रा पैक अवैध देसी शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया।