🚨 #दून_पुलिस ने किया नाबालिक वाहन चोर गैंग का खुलासा,
🏍️वाहन चोरी के अपराध में पुलिस ने 04 नाबालिकों को लिया पुलिस संरक्षण में, 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार🔗
🚫 नाबालिक गैंग से विभिन्न थाना क्षेत्र से चुरायी गई 04 मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद
🏍️चुरायी गई मोटरसाइकिल में शामिल है 03 बुलेट व 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,
💢 नाबालिकों को पुलिस नही भेजती जेल, इस समझ ने बनाया वाहन चोर,
✴️नाबालिकों ने पाल रखे थे महेंगे शौक,
✳️ जनपद के बॉर्डर्स पर चल रही सघन वाहन चेकिंग के कारण चोरी के वाहनो को बाहर नहीं ले जा पाया गैंग,
🔷चोरी के वाहनो को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर ले जाकर बेचने की थे फिराक में,
🔶03 नाबालिकों को पूर्व में थाना राजपुर में पंजीकृत चोरी के अभियोग में भी लिया गया था पुलिस संरक्षण में,
🔷 04 नाबालिकों को बाल न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा गया बाल सुधार गृह,
🔶बालिक अभियुक्त को नही थी अपने बालिक होने की जानकारी, बालिक को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल,
#थाना_प्रेमनगर
👉 वादी निवासी प्रेमनगर जनपद देहरादून के द्वारा e fir के माध्यम से थाना प्रेमनगर में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल UK07BW7771 के चोरी होने की एफआईआर दर्ज करायी गई। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2025 को चौकी गेट, झाझरा प्रेमनगर में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान सेलाकुई की ओर से दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 05 युवकों को रोका गया, जिनसे पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त दोनों बुलेट मोटरसाइकिलो को प्रेमनगर तथा नेहरूकॉलोनी क्षेत्र से चोरी करना तथा पकड़े जाने के डर से दोनों मोटरसाइकिलों से नंबर प्लेट को हटाना बताया गया, उक्त दोनों मोटरसाइकिलो के चोरी होने के संबंध में संबंधित थानों में अभियोग पंजीकृत है। मौके से पुलिस द्वारा 04 नाबालिग युवकों को पुलिस संरक्षण में लेते हुए 01 बालिक युवक यश शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा निवासी क्लेमेंटाउन देहरादून को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त यश द्वारा अलग अलग स्थानों से दो अन्य मोटरसाइकिलें को चोरी किये जाने तथा उन्हें टी स्टेट, प्रेमनगर में झाड़ियों में छिपाकर रखे होने की जानकारी दी गयी, जिन्हें अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके से एक बुलेट (काले रंग, बिना नंबर प्लेट) व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
#बरामदगी_वाहन
1️⃣- बुलेट मोटरसाइकिल UK 07 BW 7771
2️⃣- बुलेट मोटरसाइकिल UK 07 DC 2927
3️⃣- बुलेट मोटरसाइकिल (काला रंग, बिना नंबर प्लेट)
4️⃣- स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (स्लेटी रंग, बिना नंबर प्लेट