🚨नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
🚫अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक अपह्ता को किया बरामद,
#थाना_सेलाकुई
👉 दिनाँक 27/07/2025 को वादिनी निवासी सेलाकुई के द्वारा थाना सेलाकुई पर सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है जो वापस नही आई है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 85/2025 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये #एसएसपी_देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा नाबालिक के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए दिनाँक 28/07/2025 को अभियुक्त साहिल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बडा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून के कब्जे से अपह्ता को सेलाकुई से बरामद किया गया है।
#DEHRADUNpolice #dehraduntrafficpolice #crime