सचिवालय में खाद्य विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय कार्डधारकों को “निःशुल्क गैस रिफिल योजना” का लाभ शत्-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजना का उद्देश्य वास्तविक रूप से पूर्ण हो सके।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण में कठिनाई के कारण कोई भी पात्र व्यक्ति विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन राशन से वंचित न रहें। अधिकारियों को खाद्यान्न के भंडारण और वितरण व्यवस्था की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को प्रभावी रूप से लागू करने, ई-पूर्ति पोर्टल पर रियल टाइम डेटा की निगरानी हेतु भी निर्देशित किया।
प्रदेश के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्व-स्टॉकिंग की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के साथ ही मिड-डे मील योजनाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी समयबद्ध ढंग से खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।