ज्योतिर्मठ पुलिस की सतर्कता से बड़ी अनहोनी की आशंका टली, बची 40 ज़िंदगियाँ — श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालने वाला नशेड़ी चालक गिरफ्तार, वाहन सीज।
आज दिनांक 06.08.2025 को एक टैक्सी चालक द्वारा कोतवाली ज्योतिर्मठ को सूचना दी गई कि एक बस जो कि चमोली से जोशीमठ की ओर आ रही का चालक अत्यधिक लापरवाही से बस चला रहा है। टैक्सी चालक द्वारा बस के चालक की नशे में वाहन चलाने की आशंका जाहिर की गयी।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बस को ज्योतिर्मठ क्षेत्र में रोककर मौके पर ही जांच की गई। जांच के दौरान बस चालक राजेन्द्र सिंह निवासी उडल बड़ा थाना सतपुली उम्र 47 वर्ष शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को तुरंत हिरासत में लेते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बस संख्या UK 07 TA 4338 को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया। चालक उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
उक्त बस में कर्नाटक राज्य से आए 40 श्रद्धालु सवार थे, जो बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे। कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही ने एक बड़ी अनहोनी को टालते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उनके लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।
सभी श्रद्धालुओं ने चमोली पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।