कर्तव्य और करुणा का अद्वितीय उदाहरण — होमगार्ड जवान मुकेश ने निभाया मानवीय फर्ज
दिनांक 08/08/2025 को बलकार सिंह, पुत्र गुरचरण सिंह, निवासी खीरी मालन, पटियाला (पंजाब), आयु 53 वर्ष, अपने साथियों के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा हेतु आए थे। यात्रा के दौरान हेमकुंड साहिब जाते समय, घोड़ा पड़ाव के पास उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। हृदय गति रुकने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर होमगार्ड जवान मुकेश ने बिना समय गँवाए तुरंत कार्रवाई की। पूरे 4 नेपाली पोर्टर उपलब्ध न होने पर, उन्होंने 3 नेपाली साथियों के साथ मिलकर कंधे पर पालकी में शव को उठाया और लगातार बारिश के बीच, कठिन और फिसलन भरे पहाड़ी मार्ग से लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर घांघरिया से गोविंदघाट पहुँचाया।
जवान मुकेश ने विपरीत परिस्थितियों में न केवल अदम्य साहस का परिचय दिया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और कर्तव्यनिष्ठा का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो प्रेरणा का स्रोत है।