देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर धराली (उत्तरकाशी) और पौड़ी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के सचिवों को आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन के लिए 7 दिन की टाइमलाइन निर्धारित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की वर्तमान में प्रभावितों को ₹05 लाख की सहायता राशि तात्कालिक रूप से प्रदान की जा रही है। धराली आपदा में ध्वस्त हुए कल्प केदार मंदिर का नवनिर्माण किया जाएगा। आपदा में प्रभावित हुए लोग मेरे परिवारजन हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
अधिकारियों को उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क खोलने के कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। शीघ्र ही लिमचीगाड़ में बेलीब्रिज को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।