💢वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, 01 शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में,
💢 अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी तथा 01 मोटर साइकिल हुई बरामद,
#थाना_क्लेमेंटाउन
वादी निवासी बहादुरपुर गरही, मुज़फ़्फरनगर (उ.प्र.) के द्वारा ई-एफआईआर के माध्यम से थाना क्लेमेन्टटाउन में अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: यू0पी0-12-3676 के चोरी होने की एफआईआर दर्ज करायी गई तथा वादी श्री हरिओम गंगवार पुत्र हरी प्रसाद द्वारा ई-एफआईआर के माध्यम अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-08-एएम-8438 के चोरी होने की एफआईआर दर्ज करायी गई।
➡️ वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा पुलिस टीम को दिये गये आवश्यक निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक: 10/08/2025 को डाट काली टनल के पास में सहारनपुर की ओर से आने वाली 01 संदिग्ध स्प्लेंडर मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को मोड़ने का प्रयास किया, जिस कारण वो फिसल कर गिर गया। अभियुक्त को मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया, जिसके पास से उक्त घटना में चोरी की गयी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: यू0पी0-12-3676 बरामद की गई।
अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर आरटीओ चैक पोस्ट के पास अभियुक्त द्वारा चोरी कर छिपाई गई स्कूटी संख्या: यू0के0-08-एएम-8438 बरामद की गयी। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी अभियोगों में थाना क्लेमेंटाउन तथा पटेलनगर से जेल जा चुका है।