♦️ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी गैंग से हटा पर्दा
♦️तलाश में जुटी टीम ने 02 शातिर चोर दबोचे
♦️कब्जे से 02 ट्रैक्टर- 2 ट्रॉली व 01 बाइक की बरामद
दिनांक 12.08.2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्र से चोरी हुए स्वराज 744 ट्रेक्टर व ट्रॉली के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर वाहन रिकवरी व आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने अच्छी सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 13.08.2025 को दो संदिग्ध को दबोचकर उनसे सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आए तथ्यों एवं संदिग्ध की निशांदेही पर पुलिस टीम ने रसियाबड के जंगलों से थाना श्यामपुर एवं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चुराई गई 02 ट्रैक्टर व ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपित-
1- पंकज सैनी पुत्र अमर सिंह सैनी निवासी ग्राम मीरा सराय, हीरा नगर कालोनी थाना कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष
2- दिव्यांशु कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम ढक्का करमचंद थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष
Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Garhwal Range Uttarakhand Police Haridwar Traffic Police District Magistrate Haridwar