गढ़वाल सांसद अनिल ब्लूनी ने पौड़ी के आपदा प्रभावित कलूंण गांव (पाबौं ब्लॉक) का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा प्रभावित नागरिकों, माताओं एवं बहनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
अतिवृष्टि से कलूंण गांव के आवासीय क्षेत्र, कृषि भूमि और जन सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
स्थानीय निवासियों से बात कर आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में आपकी सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है। केंद्र और राज्य सरकार आपदा की घड़ी में हर क्षण जनता के साथ है और सभी समस्याओं को शीघ्र-अतिशीघ्र निदान करने के लिए तत्पर है।
मौके पर मौजूद प्राशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही बिजली, पानी, सड़कें आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए साथ ही नुक़सान की पूरी समीक्षा कर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए।