क्राइम

फौजी” बनकर ठगा युवक, लेकिन कर्णप्रयाग पुलिस की फुर्ती से चढ़ा सलाखों के पीछे

“फौजी” बनकर ठगा युवक, लेकिन कर्णप्रयाग पुलिस की फुर्ती से चढ़ा सलाखों के पीछे

कर्णप्रयाग पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकता। कर्णप्रयाग में कमरे में बंद कर मोबाइल फोन और नगदी उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया।

📌 क्या है पूरा मामला?

दिनांक 19 अगस्त 2025 को ग्राम कोली निवासी शुभम नेगी ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि वह केदारनाथ से नौकरी कर लौट रहा था। रास्ते में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम “अंशुल” बताया और खुद को फौजी बताया। दोनों साथ में कर्णप्रयाग तक आए और हिमालय लॉज में रात बिताई।

इसी दौरान शुभम ने नया मोबाइल फोन (Realme 14 Pro Plus, कीमत ₹32,000) खरीदा। सुबह होते ही कथित “अंशुल फौजी” ने शुभम का नया फोन और ₹10,000 नगद चोरी कर कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया।

📌 पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश चन्द्र भट्ट के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने कर्णप्रयाग बाजार में लगे करीब 20–25 CCTV कैमरे खंगाले, संदिग्ध का फोटो प्राप्त किया और दुकानदारों से लगातार संपर्क बनाए रखा। इस दौरान मोबाइल विक्रेता से सूचना मिली कि चोरी का नया मोबाइल कोई युवक बेचने की फिराक में है।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 20 अगस्त 2025 को घोलतीर शिवानंदी के पास से आरोपी को दबोच लिया।

📌 आरोपी से बरामदगी
• 01 मोबाइल फोन Realme 14 Pro Plus (₹32,000 कीमत) व ₹9,500 नगद

📌 आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु नेगी उर्फ अंशुल निवासी ग्राम बणद्वारा, थाना गोपेश्वर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। यह शातिर किस्म का चोर पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है।

• मु.अ.सं. 16/2022 धारा 354 IPC व 11/12 POCSO Act, कोतवाली चमोली
• मु.अ.सं. 82/2024 धारा 316(2), 317(2), 318(4), 319 BNS, कोतवाली श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)

📌 पुलिस टीम
1. वरि. उप.नि. संजय सिंह नेगी
2. अप. उप.नि. राजीव कुमार (चौकी प्रभारी बाजार कर्णप्रयाग)
3. हे.का. दान सिंह
4. हे.का. रामलाल
5. हे.का. भगत लाल

पुलिस की फुर्ती का नतीजा

पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से चोरी की इस वारदात का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर पीड़ित को न्याय दिलाया गया। आरोपी को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button