हिमाद्रि आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर, देहरादून में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने थाईलैंड की विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की।
यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि भारत में पहली बार आयोजित इस स्केटिंग ट्रॉफी की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में 11 देशों के कुल 200 से अधिक खिलाड़ियों ने 9 से अधिक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण समेत अन्य पदक हासिल किए हैं। पदक पाने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में खेल संस्कृति और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अनेक योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही प्रदेश में पहले खेल विश्व विद्यालय और महिला स्पोर्टस कॉलेज निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।