देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान थराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
थराली सहित अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों हेतु ₹5 लाख की सहायता राशि एवं मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख का मुआवज़ा तत्काल प्रभाव से जारी करने के निर्देश दिए। स्यानाचट्टी से पानी की निकासी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई भी कोताही न बरतने और प्रभावित परिवारों को त्वरित व समुचित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हाल में आई आपदाओं के पैटर्न के अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।