खेल

भागीरथी का अगला सपना – “ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतना।”

🚩 Hero of the Day – फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट 🚩

🌟 “पगडंडियों से ओलंपिक तक का सफ़र” 🌟

चमोली की वीरभूमि से निकली एक और धाकड़ धाविका ने देश-दुनिया में जनपद का परचम लहराया है।

हैदराबाद मैराथन 2025 में देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गाँव वाण की बेटी अंतर्राष्ट्रीय धाविका भागीरथी बिष्ट ने 42 किमी की मैराथन को महज़ 2 घंटा 51 मिनट में पूरा कर गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) अपने नाम किया।

🔥 संघर्ष की इस मिसाल भागीरथी बिष्ट की कहानी उतनी ही प्रेरक है जितनी उनकी दौड़ तेज़—
• महज़ 3 साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया।
• खेतों में हल जोतने से लेकर भाई-बहनों संग घर का सारा काम संभाला।
• कठिन हालात और सीमित संसाधनों के बीच सपनों को पंख देने की ठानी।

🏃‍♀️ आज यही संघर्ष उन्हें बना चुका है फ्लाइंग गर्ल ऑफ चमोली।

🌍 भागीरथी का अगला सपना – “ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतना।”

भागीरथी बिष्ट सिर्फ़ वाण गाँव की नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड और भारत की शान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button