क्राइम

लैंसडोन में घूमने आई युवती के साथ दुष्कर्म

लैंसडोन में घूमने आई युवती के साथ दुष्कर्म
-मंगेतर के दोस्त पर लगाया आरोप, आरोपी फरार

कोटद्वार। लैंसडोन तहसील के समखाल में दिल्ली की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना दी है। सूचना के बाद पुलिस ने रिसोर्ट के कमरे को सील कर दिया3 है। जहां पर्यटक ठहरे हुए थे। देर शाम को श्रीनगर से कमरे का परीक्षण करने के लिए टीम लैंसडौन पहुंची। दूसरी ओर उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी पौड़ी को मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपे जानी की संस्तुति कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से पर्यटकों का एक दल 23 अगस्त को लैंसडोन घुमने पहुंचा था। पर्यटकों के दल ने जयहीखाल के निकट समखाल में दो कमरे बुक करवाए। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली निवासी अपने मंगेतर के साथ यहां घूमने आई हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके मंगेतर के साथ उसके माममा, मौसेरे भाई व आरोपी समेत पांच लोग शामिल थे।
पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि मंगेतर अपने मामा, मौसेरे भाई के साथ खाना खाने चला गया। जबकि पीड़िता ने बाशरूम होकर आने की बात कही। इस बीच मंगेतर का दोस्त दूसरे कमरे में रूका रहा। पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसने लोक-लाज के भय से किसी को यह बात नही बताई। दूसरे दिन वे दूसरे होटल में रुके रहे।
दूसरे दिन देर रात को पीड़िता ने अपने मंगेतर को घटना की जानकारी दी। तीसरे दिन सुबह 112 पर डायल करते पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
सीओ कोटद्वार तुषार बोहरा ने बताया कि घटना क्षेत्र राजस्व पुलिस का था। इसलिए डीएम के निर्देश के बाद मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा जा रहा है। सीओ ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button