उत्तराखंड STF साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨
🔹 साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सदस्य को चंडीगढ़ (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है।
🔹 गिरोह व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर (अमेरिका आधारित) का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेता था।
🔹 ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते और मोबाइल नंबरों का उपयोग किया जाता था।
🔹 मामला देहरादून निवासी पीड़िता से लगभग ₹40 लाख की साइबर ठगी की गई थी।
🔹 गिरफ्तारी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।
👮♂️ STF व साइबर पुलिस लगातार देशभर में इस तरह के साइबर अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।
⚠️ जनता से अपील
➡️ डिजिटल अरेस्ट एक फर्जी स्कैम है। कोई भी सरकारी एजेंसी या पुलिस व्हाट्सएप/फोन कॉल के जरिए आपको डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी नहीं देती।
➡️ अगर कोई अज्ञात व्यक्ति खुद को CBI, ED, Cyber Crime या किसी अन्य एजेंसी का अधिकारी बताकर आपसे पैसे मांगता है – तो यह ठगी है।
➡️ किसी भी फर्जी लिंक, दोगुना पैसा करने वाले ऑफर, टिकट बुकिंग या ऑनलाइन फ्रेंचाइजी ऑफर के झांसे में न आएं।
📞 साइबर अपराध की शिकायत करें –
👉 हेल्पलाइन नंबर: 1930
👉 वेबसाइट: www.cybercrime.gov.in