क्राइम

काली_फिल्म_लगी_स्कॉर्पियो_पर_सायरन_बजाकर_चलना, #शराब_पीकर_रंगबाजी_करना_पड़ा_भारी

#काली_फिल्म_लगी_स्कॉर्पियो_पर_सायरन_बजाकर_चलना, #शराब_पीकर_रंगबाजी_करना_पड़ा_भारी.

*हूटर भी लगा था वाहन में*.

*स्कॉर्पियो सीज ,चालक गिरफ्तार*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक* महोदय एवं श्रीमान *क्षेत्राधिकारी चंबा महोदय* के निर्देशन में 26/08/2025 को थाना चंबा पुलिस द्वारा एमबी एक्ट में दौरानी वाहन चेकिंग एक व्यक्ति अपने वाहन संख्या UP79AE 6184 स्कॉर्पियो चालक निरमानशु पुत्रटीकाराम उम्र 38 वर्ष निवासी म.न.85 जज्ल बालगढ़ सोनीपत हरियाणा द्वारा अपने वाहन को नशे में तथा काली फिल्म लगाकर हुटर बजाकर चलाए जा रहा था.

जिसको एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन पर लगा हुटर तथा काली फिल्म को उतार कर वाहन को सीज कर गिरफ्तार किया गया।
**नाम पता अभियक्त* *
1. निरमानशु पुत्र टीकाराम उम्र 38 वर्ष निवासी म.न.85 जज्ल बालगढ़ सोनीपत हरियाणा
*पुलिस टीम*
1.अ.उ.नि. राकेश राणा
2. हे.कानि. सुनील राणा
3. कानि. विजयपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button