*यातायात /CPU पुलिस की सड़क दुर्घटनाओ रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही*
*चेकिंग के दौरान 515 वाहनों के चालान कर 79 वाहन सीज करते हुए 1,02,500 रुपये जुर्माना संयोजन शुल्क वसूल किया गया*
आज दिनांक-26.08.2025 को विगत तीन दिन से चल रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार प्रभारी सीपीयू/यातायात हितेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस हरिद्वार/सीपीयू हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हरिद्वार शहर के विभिन्न स्थानों चंडी चौक, जगजीतपुर, हरीलोक, रानीपुर मोड़ चौक,शंकराचार्य चौक आदि स्थानों पर टू व्हीलर,थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट,ट्रिपल रीडिंग, वन वे / नो एंट्री इत्यादि उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान यातायात/सीपीयू हरिद्वार द्वारा कुल 515 चालान किए गए तथा 30 वाहनों के ड्रिंक एंड ड्राइव मै चालान कर कुल 79 वाहन सीज़ किये गये तथा 192 संयोजन चालानों से प्राप्त धनराशि 1,02,500 रुपये जुर्माना संयोजन शुल्क वसूल किया गया यह कार्रवाई हरिद्वार क्षेत्र मै प्रचलित रहेगी।