अतिवृष्टि

देवाल ब्लॉक के मोपाटा क्षेत्र में बादल फटने की घटना प्रकाश में आई

👉 जनपद चमोली में देर रात से हो रही लगातार अतिवृष्टि के कारण देवाल ब्लॉक के मोपाटा क्षेत्र में बादल फटने की घटना प्रकाश में आई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 2 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

👉 घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन, SDRF व DDRF की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई है, जो राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

👉 1-2 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा कुछ मवेशियों के दबने की सूचना प्राप्त हुई है।

👉 नदी किनारे का जलस्तर बढ़ने के कारण लगातार पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

👉 इसी क्रम में थराली क्षेत्र में भी प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत केंद्रों में असुरक्षित स्थानों से लोगों को सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा रहा है।

👉 पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार द्वारा पूरे राहत एवं बचाव अभियान की स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button