💢 दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा
💢 कोतवाली रानीपुर व सीआईयू टीम का साझा प्रयास रहा सफल
💢 दिनदहाड़े घर में घुस का लूट प्रकरण में मास्टरमाइंड सहित 04 आरोपी दबोचे
💢 घटना वाले दिन एसएसपी द्वारा किया गया था घटनास्थल का निरीक्षण
💢 मौके पर आई फिंगरप्रिंट टीम ने जुटाए कई साक्ष्य
💢 प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में कर्ज में डूबने पर आरोपी ने बनाई थी लूट की योजना
💢 आरोपी व पीड़ित के बीच हुआ था प्रॉपर्टी का सौदा, ₹10 लाख की रकम दे चुका था आरोपी
💢 समयावधि पूरी होने पर बकाया राशि न दे पाने पर पीड़ित ने आरोपी से वापस ले ली थी ज़मीन
💢 आरोपी ने अपने इसी नुकसान की भरपाई के लिए अन्य साथियों संग बनाई लूट की योजना
💢 आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैन, अंगूठी एक चाकू, 03 लाख रूपये नगदी, 03 अदद तमंचे व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 की बरामदगी
🔴 नाम पता आरोपित-
1. अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वारउम्र 50 वर्ष
2. सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह नि0 ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मु0नगर उ0प्र0,
3. नरेश पुत्र बीर सिंह नि0 ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उ0प्र0
4. विवेक पुत्र मनोज कुमार नि0 ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0
🎯 बरामदगी-
1. एक सोने की चेन (घटना में लूटी गयी )
2. एक डायमंड की अंगूँठी (घटना में लूटी गयी)
3. कुल 03 लाख रूपये नगदी (घटना में लूटे गये )
4. दो तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस (घटना में प्रयुक्त)
5. एक तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस (घटना में प्रयुक्त)
6. एक अदद चाकू (घटना में प्रयुक्त)
7. एक अदद मो0सा0 पल्सर (घटना में प्रयुक्त)
8. एक अदद पिट्ठू बैग (घटना में माल ले जाने में प्रयुक्त)
आपराधिक इतिहास अभि0 सोमपाल उर्फ छोटू
1- मु0अ0सं0 309/16 धारा 323,341 भादवि थाना सिविल लाईन अजमेर राजस्थान
2- मु0अ0सं0 427/22 धारा 342,392,397,201,120बी,34 भादवि 29/25 शस्त्र अधि0 थाना तहसील कैम्प पानीपत हरियाणा
3- कोतवाली रूडकी में वर्ष 2004 में मो0सा0 लूट का अभियोग
4- थाना शाहपुर मु0नगर में वर्ष 2006-07 में हत्या का अभियोग
5- जिला सीकर राजस्थान में वर्ष 2012 में हत्या का अभियोग
6- थाना शामली में वर्ष 2005-06 में स्कूटर चोरी का अभियोग
7- थाना फुगाना मु0नगर में अल्टो कार लूट का अभियोग
8- जिला मु0नगर में गैंगस्टर का अभियोग