कलियर में आयोजित 757वें उर्स मेले का विधिवत आग़ाज़ हो गया है।
🔰 SSP हरिद्वार संपूर्ण मेले की सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग
मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु SP देहात द्वारा जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की एवं CO रुड़की की उपस्थिति में हज हाउस पिरान कलियर में मेले में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ़ किया गया।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 4 जोन एवं 13 सेक्टर में विभाजित।
🔺 असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु 24 अस्थायी पुलिस चौकियाँ एवं 11 वॉच टावर स्थापित।
🔺 100 स्थानों पर CCTV कैमरे लगाकर निगरानी व्यवस्था।
🔺PAC आपदा राहत तैराक दल एवं जल पुलिस नहर घाट व बावन दर्रा पर तैनात।
🔺 4 स्थानों पर फायर यूनिट की तैनाती, लंगरों में आगजनी रोकथाम हेतु।
🔺 जेब कतरा स्क्वाड तथा महिला/किन्नर सुरक्षा स्क्वाड सक्रिय।
🔺 खोया–पाया केंद्र की स्थापना, गुमशुदा बच्चों व संपत्ति हेतु।
🔺 10 अस्थायी बैरियर व 7 पार्किंग स्थल निर्धारित।
🔺 4 से 9 सितंबर तक बड़े व भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित।
🅿️ पार्किंग व्यवस्था
1. चौकी कोर कालेज से पहले रहमपुर रोड, खाली मैदान – (बड़े वाहन)
2. रहमतपुर रोड फ्लाईओवर के पास – (बड़े वाहन)
3. मेहवड़ पुल के नीचे, सिंचाई विभाग का मैदान – (बड़े वाहन)
4. धनौरी NIC कॉलेज ग्राउंड – (बड़े वाहन)
5. मेहवड़ फ्लाईओवर के नीचे – (बड़े वाहन)
6. बेडपुर चौक के पास खाली ग्राउंड – (बड़े वाहन)
7. कलियर चौक के पास खाली भूमि – (टू व्हीलर पार्किंग)