आपदा

नवजात की मौत से लोगो मे गुस्सा

चमोली जिले  के अंतर्गत सिलोडी गांव निवासी 32 वर्षीय कविता देवी, पत्नी कुंवर सिंह को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन परखाल-सिलोडी मोटर मार्ग पिछले आठ दिनों से बंद होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की मदद से महिला को डंडी-कंडी के सहारे लगभग 7 किलोमीटर तक नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र की ओर लाया गया। अस्पताल तक का सफर बेहद कठिन था।

जिस कारण गर्भवती कविता देवी ने रास्ते में ही नवजात को जन्म दिया। इसके बाद परखाल से एक निजी वाहन की मदद से मां और बच्चे को नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल पहुंचते ही नवजात की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभागों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button