मुख्य सेवक सदन, देहरादून में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के साथ “मुख्य सेवक संवाद” कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों को आगामी योजनाओं के निर्माण एवं सुधार में अवश्य सम्मिलित किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही पेंशन की 5वीं किश्त का ऑनलाइन भुगतान करने के साथ ही दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के सॉफ्टवेयर का भी लोकार्पण किया। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली ₹25 हजार की धनराशि को बढ़ाकर ₹50 हजार किया जाएगा साथ ही दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 01-08 तक मिलने वाली छात्रवृत्ति हेतु आय सीमा को समाप्त किया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में वृद्धा आश्रम का निर्माण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री Ganesh Joshi विधायक श्री Khajan Dass , श्रीमती Savita Harbans Kapoor एवं मेयर श्री Saurabh Thapliyal भी उपस्थित रहे।