🪩01 किलो 115 ग्राम चरस साथ एक दबोचा
🪩एक तस्कर से 13.58 ग्राम स्मैक बरामद
🪩96 नशीले कैप्सूल के साथ अन्य आरोपी पकड़ा
नशामुक्त समाज के निर्माण और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
थाना पथरी पुलिस ने बीती शाम एक स्कूटी सवार तस्कर को 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस के साथ तथा 13.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अन्य तस्कर को दबोचा तो वहीं लक्सर पुलिस ने बाबर नाम के व्यक्ति के कब्जे से 96 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
♦️चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी-
पप्पू पुत्र सिमरू निवासी धनपुरा थाना पथरी, हरिद्वार उम्र-लगभग 50 वर्ष
♦️स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपी-
सुमित पुत्र मदनपाल निवासी बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार
♦️कैप्सूल के साथ पकड़ा गया आरोपी-
बाबर पुत्र नवाब निवासी खारा कुंआ सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार