#बिश्वानाथ_बस_ऋषिकेश_रोड_खाड़ी_के_पास
#सड़क_पर_पलटने_से_चालक_सहित_दो_की_मृत्यु_12_घायल ।
🔷 घटना की सूचना मिलते ही #SSP_टिहरी_श्री_आयुष #अग्रवाल महोदय घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
🔷 महोदय के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और थाना प्रभारी चंबा श्री दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए ।
🔷 चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर किया रेस्क्यू घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।
🔷 अवगत कराना है घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे ।
🔷 जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
🔷 *जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई ।*
🔷 घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए ।