क्राइम

1560_ग्राम_अवैध_चरस_के_साथ_दो_नफर #अभियुक्तों_को_थत्यूड़_पुलिस_ने_किया_गिरफ्तार

#1560_ग्राम_अवैध_चरस_के_साथ_दो_नफर
#अभियुक्तों_को_थत्यूड़_पुलिस_ने_किया_गिरफ्तार ।

🌎 *उत्तराखंड शासन के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने की मंशा के क्रम में *श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय* द्वारा जनपद टिहरी को नशामुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं ।

🌎 उसी क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष थत्यूड़ द्वारा दिनांक 09.09.2025 को किए गए प्रयास/ चैकिंग के दौरान अभियुक्त गण (01) विरेश सिंह राणा पुत्र इन्दर सिंह राणा निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष व (02) जयवीर रावत पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष को पल्सर मोटर साईकिल UK07 FD- 8604 पर 1560 ग्राम अवैध चरस की तस्करी/ परिवहन करते हुए थाना क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार किया गया ।

🌎 जिसके सम्बन्ध में थाना थत्यूड़ पर मु0अ0सं0 23/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । अभियुक्त से *बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक लाख पचास हजार छः सौ रुपये है,* ।

🌎 अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त गण :-*
(1) विरेश सिंह राणा पुत्र इन्दर सिंह राणा निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र -24 वर्ष
(2) जयवीर रावत पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम पिलंग, भटवाड़ी, थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष
*बरामदगी विवरण :-*
(1) 1560 ग्राम अवैध चरस (2) पल्सर मोटर साईकिल UK07 FD- 8604

*पुलिस टीम :-*
1. थानाध्य़क्ष महावीर सिंह रावत
2.उ0नि0 बलवीर सिंह थाना थत्यूड़
3.अ0उ0नि0 गुमान सिंह तोमर थाना थत्यूड़
4.हे0का0 मुकेश सिलोडी थाना थत्यूड़
5.हे0का0 कुलदीप कुमार थाना थत्यूड़ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button