एमडीडीए ने एक माह में डेढ़ सौ बीघा में रोकी अवैध प्लॉटिंग
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने करीब एक माह के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की है। उपाध्यक्ष एमडीडीए ने विभिन्न सेक्टरों में कई गई कार्रवाई की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डोईवाला के झाबरावाला में 18 बीघा, रानीपोखरी के डांडी गांव में 12 बीघा, भानियावाला के बक्सारवाला में 25 बीघा और देहरादून हरिद्वार रोड, साईं मंदिर के समीप 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काम रोकने के साथ टीमों ने मौके पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है।
0 0 Less than a minute