पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कल दिनांक 12 सितम्बर 2025 को कोतवाली मनेरी पर सूचना प्राप्त हुई कि बयाणा मनेरी निवासी विष्णु चौहान अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर भाग गया है। सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां एक महिला (वर्षा उम्र 28 वर्ष) शौचालय में गम्भीर घायल अवस्था में पड़ी थी, पुलिस द्वारा महिला को तुरंत जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी पर अभियुक्त विष्णु के विरुद्ध BNS की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा प्रकरण में कड़ी कार्रवाई व अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा गत रात्रि को ही अभियुक्त विष्णु चौहान को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था।
अभियुक्त विष्णु द्वारा बताया गया कि उसका अपनी पत्नी वर्षा के साथ अक्सर खेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी व छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, कल भी उनके बीच आपसी झड़प हो गयी थी, आपस में हाथापाई के दौरान उसने अपनी पत्नी के सिर पर दरांती मारी तथा दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे शौचालय में रखकर फरार हो गया था।
गत रात्रि को ही कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा माह मार्च 2025 में भी अभियुक्त विष्णु को शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट के मामले 170 BNSS के अन्तर्गत जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त- विष्णु चौहान पुत्र स्व0 हरि सिंह चौहान निवासी ग्राम बयाणा कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी उम्र- 33 वर्ष।
#UKPoliceStrikeOnCrime Uttarakhand Police